हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस ने बिलासपुर में निकाली रैली, भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी - युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव

देश में बढ़ती महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस ने बिलासपुर में रैली निकाली. रैली में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव दामन वाजपा सहित प्रदेशाध्यक्ष मौजूद रहे. इस दौरान नगर में रैली निकालकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

Youth Congress Bilaspur
Youth Congress Bilaspur

By

Published : Mar 2, 2021, 4:29 PM IST

बिलासपुरःदेश में महंगाई को लेकर युवा कांग्रेस ने बिलासपुर में विरोध रैली निकाली. रैली में युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव दामन वाजपा सहित प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी मुख्य रूप से मौजूद रहे. नगर में स्थित कांग्रेस कार्यालय से रैली निकालकर पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली गई. जिसमें मोदी सरकार होश में आओ सहित केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. युवा कांग्रेस ने देश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढ़े दामों पर विरोध प्रकट किया है. युवा कांग्रेस का कहना है कि पहले ही देश कोरोना महामारी के कारण आर्थिक तंगी से गुजर रहा है तो दूसरी ओर देश में इस तरह से महंगाई होना लोकहित में नहीं है.

महंगाई की मार से आम जनता तरह त्रस्त

युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी दामन वाजपा ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा नेता कहते हैं कि मोदी है तो सब मुमकिन है. जो तेल, डीजल और गैस के बढ़ते दामों पर लागू हो रहा है. उन्होंने कहा कि महंगाई की मार से आम जनता तरह त्रस्त है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, उसके चलते यह सरकार अधिक समय तक नहीं चल पाएगी.

युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा

वीडियो.

धरना प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष निगम भंडारी ने कहा कि मोदी सरकार ने पेट्रोल, गैस और डीजल के दाम बढ़ाकर आम आदमी की कमर तोड़ दी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों पर जो एफआईआर की गई है वह गलत है. क्योंकि विरोध करना इस स्वतंत्र भारत में सबका अधिकार है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार इन एफआईआर को वापस नहीं लेती है तो पूरे प्रदेश में यह आंदोलन और भी उग्र हो जाएगा.

इस दौरान ये पदाधिकारी रहे मौजूद

इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर, प्रदेश महासचिव अंकुश ठाकुर, कुलवीर भडोल, साक्षी शर्मा, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः-वीरेंद्र कश्यप को बनाया गया बीजेपी अनुसूचित जनजाति मोर्चा का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details