हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवा कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन को दिए मास्क व हैंड सैनिटाइजर, पुलिस जवानों को अतिरिक्त वेतन देने की मांग - बिलासपुर युवा कांग्रेस

बिलासपुर युवा कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन को हैंड सैनिटाइजर, मास्क सहित ग्लब्ज वितरित किए.बिलासपुर युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पुलिस कर्मियों को कोरोना महामारी के दौरान सेवाएं देने के लिए अतिरिक्त वेतन दिया जाए. इसके साथ ही कोरोना के बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को जरूरी सामान उपलब्ध करवाया जाए.

युवा कांग्रेस बिलासपुर
फोटो.

By

Published : May 15, 2021, 6:01 PM IST

बिलासपुर: जिला युवा कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन को हैंड सैनिटाइजर, मास्क सहित ग्लब्ज वितरित किए. एसपी दिवाकर शर्मा के माध्यम से युवा कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन को यह कोविड सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाए हैं.

युकां जिला अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि पुलिस कर्मी रात दिन जनता की सेवा में अपने घर बार छोड़कर लगे हुए है, ऐसे में इनकी हिफाजत करना भी हम सबका दायित्व बनता है. इस मौके पर आशीष ठाकुर ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी के चपेट में है.

ऐसे समय मे पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह किए बिना निरंतर जनसेवा में लगे हुए हैं. जहां भी पुलिस की जरूरत पड़ रही है. वहां पुलिस के जवान मुस्तेदी से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. कोरोना की पहली लहर में भी बिलासपुर पुलिस कर्मियों ने बिना थके रात दिन जनता की सेवा की थी. पहली लहर में बिलासपुर ने जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों और स्थानीय लोगों के लिए भोजन, दवाइयों सहित अन्य सामान की व्यवस्था की थी.

वीडियो.

पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त वेतन देने की मांग

बिलासपुर युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि पुलिस कर्मियों को कोरोना महामारी के दौरान सेवाएं देने के लिए अतिरिक्त वेतन दिया जाए. इसके साथ ही कोरोना के बचाव के लिए पुलिसकर्मियों को जरूरी सामान उपलब्ध करवाया जाए.

ये भी पढ़े: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही, कोरोना संक्रमित को ट्रामा सेंटर के बाहर ही लगा दी ऑक्सीजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details