बिलासपुर:आठ मार्च को पूरा विश्व महिला दिवस (womens day special) के रूप में मनाता है, लेकिन महिला दिवस की परिभाषा क्या है, इसको लोगों को समझना चाहिए. महिलाओं के सम्मान और उनकी सुरक्षा के लिए पुरूषों को आगे आना चाहिए और पुरूषों को सबसे पहले अपने घर की मां, बहन और पत्नी की रक्षा और उनका सम्मान करना चाहिए, जो असली मायने में महिला दिवस का महत्त्व है.
यह बात ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए बिलासपुर में एचएएस प्रोबेशन (HAS Officer Oshin Sharma) पर तैनात ओशिन शर्मा ने कही. ईटीवी भारत की वुमनिया सीरीज में मेहमान के रूप में आई ओशिन शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि वह सिविल सर्विसेज की ओर आएंगी. बचपन से उन्हें एक पत्रकार बनने का शौक था, लेकिन पत्रकारिता के भविष्य की ओर आगे न बढ़ते हुए उन्होंने सिविल सर्विसिज (Civil Services Himachal) की राह पकड़ ली.