हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अभिनव हत्या मामला: घुमारवीं में महिलाओं ने किया रोड जाम

बिलासपुर के घुमारवीं में अभिनव हत्या मामले में गांव की महिलाओं ने रास्ता जामकर विरोध जताया. इस दौरान महिलाओं ने आरोपियों के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया.

Women stopped the way in Abhinav Murder in Bilaspur
घुमारवीं में महिलाओं ने किया रोड जाम

By

Published : Oct 24, 2020, 10:33 AM IST

घुमारवीं:बिलासपुर के जोल गलाही के रहने वाले अभिनव की हत्या के मामले में गुस्साई महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने रोड को जाम कर दिया और नारेबाजी की. अभिनव की हत्या के बाद पंचायत प्रतिनिधियों पर समय पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस के पास पैरवी न करने का आरोप लगाया. गांव की महिलाओं ने कुछ समय के लिए बम्म लदरौर रोड को जाम कर दिया. नारेबाजी के साथ आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई.

पुलिस एसएचओ सतपाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं से बातचीत की और पुलिस की अब तक की कार्रवाई से अवगत कराया. इसके बाद महिलाएं शांत हुई और रोड को खोला गया. बताया जा रहा है कि जब महिलाएं मामले के मुख्य आरोपी के घर के पास से गुजरी तब उन पर टिप्पणियां की गई, जिससे महिलाएं फिर से उग्र हो गई और फिर महिलाओं ने आरोपी के घर के बाहर भी प्रदर्शन किया.

फोरेंसिक टीम भी पहुंची मोके पर
शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. टीम के प्रमुख फोरेंसिक विज्ञानी नसीब सिंह पटियाल की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए. इसके अलावा घटनास्थल से कुछ सैंपल भी लिए गए. वहीं, शव का पोस्टमार्टम नेरचौक मेडिकल कॉलेज में करवाया गया.

डीएसपी अनिल ठाकुर ने बताया कि भराड़ी पुलिस की टीम व फोरेंसिक टीम ने सबसे पहले मंडी जिले की सीमा पर खड्ड के किनारे उस जगह का निरीक्षण किया. जहां पर मृतक का शव मिला था. उसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर दूसरी जगह का भी निरीक्षण किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details