घुमारवीं:बिलासपुर जिले के उपमंडल घुमारवीं के थाना भराड़ी के अंतर्गत सोमवार सुबह सोग गांव में महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. महिला का शव उसी की ही पशुशाला में पाया गया है. वहीं, पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार महिला की हत्या की गई है. घटना डंगार चौक के नजदीक एनएच 103 के किनारे सोग गांव की है. मृतका का नाम रोशनी देवी (53) है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला सोमवार सुबह 5:30 बजे अपने घर की पशुशाला में पशुओं को देखने गई थी. पशुशाला से जब वह 6:30 बजे तक घर नहीं आई तो, उसे देखने के लिए घर के सदस्य पशुशाला की ओर गए. जहां महिला अचेत अवस्था में पशुशाला में पड़ी हुी थी. परिवार वालों ने देखा की महिला की गर्दन किसी तेजदार हथियार से कटी हुई थी. महिला के कपड़े भी खून से सने हुए थे. महिला की गंभीर स्थिति की देखते ही परिजनों ने फौरन एंबुलेंस को फोन कर बुलाया. एंबुलेंस के आने पर स्टाफ ने महिला को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस टीम पर मौके पर पहुंच गई है और छानबीन जारी है.