हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस - फंदा लगाकर की आत्महत्या

बिलासपुर सदर थाना के तहत ओयल गांव में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 6, 2019, 11:17 PM IST

बिलासपुर: पुलिस थाना सदर बिलासपुर के तहत ओयल गांव में एक महिला का शव फंदे से लटकता पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच तुरंत कार्रवाई शुरू की और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया.

जानकारी के अनुसार मृतक महिला ने रविवार को अपने घर के अंदर कुंडी लगाकर फंदा लगा लिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतका के परिवारवालों से भी पूछताछ की है, जबकि फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर कुछ साक्ष्य एकत्रित किए हैं.

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है. डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. फंदा लगाने के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- प्रदेश को प्लास्टिक मुक्त करने में गरीब मजदूरों का योगदान, रोजाना शहर से प्लास्टिक इकट्ठा कर कमा रहे अच्छे पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details