बिलासपुर: पुलिस थाना सदर बिलासपुर के तहत ओयल गांव में एक महिला का शव फंदे से लटकता पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच तुरंत कार्रवाई शुरू की और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया.
जानकारी के अनुसार मृतक महिला ने रविवार को अपने घर के अंदर कुंडी लगाकर फंदा लगा लिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मृतका के परिवारवालों से भी पूछताछ की है, जबकि फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर कुछ साक्ष्य एकत्रित किए हैं.