बिलासपुर: धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया की पत्नी (Wife of MLA Vishal Nehriya) ने एक बार फिर से अपने पति पर कई आरोप जड़े हैं. हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा की प्रोबेशनरी अधिकारी ओशिन शर्मा ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है, वहीं दूसरी ओर बेटियां घरेलू हिंसा की शिकार हो रही हैं. वह भी उन बेटियों में से एक हैं, जो अपने पति व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा प्रताड़ित व घरेलू हिंसा से पीड़ित हैं. उन्होंने कहा कि पति व धर्मशाला के वर्तमान विधायक (MLA Vishal Nehria Controversy) द्वारा अभी भी उन्हें दिमागी तौर पर मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है.
ओशिन शर्मा ने कहा कि जिस तरह उनके पति को पूरे स्वाभिमान के साथ जीने का अधिकार है. वैसे ही अधिकार उन्हें भी है, लेकिन उन्हें फिर भी परेशान करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिससे वह दायित्व सही तरीक से नहीं निभा नहीं पा रही हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि धर्मशाला में सत्ता के दुरुपयोग ((allegations against MLA Vishal Nehria)) को रोका जाए, जो जनता के सामने कुछ है और पीठ पीछे कुछ है.
ओशिन ने बिलासपुर में पत्रकारों से इस मुद्दे पर भावुक होते हुए कहा कि पिछले साल जून माह में उनके साथ उनके पति व परिवार के सदस्यों द्वारा न केवल उन्हें मानसिक रूप से परेशान (Vishal Nehria domestic violence) किया गया था, बल्कि मारपीट भी की गई थी. उसके बाद उन पर पुलिस में की गई एफआईआर वापस लेने का दबाव डाला गया. उन्होंने इसलिए एफआईआर वापस ली थी, क्योंकि उन्हें उनके पति ने दस वर्ष तक तलाक नहीं देने की बात कही थी.