बिलासपुरःजिला के झंडुत्ता में आयोजित भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अभिनंदन समारोह में केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के 72 लाख लोगों के लिए गर्व और सम्मान की बात है कि जगत प्रकाश नड्डा उस पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं, जो विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में सत्तासीन है.
हिमाचल से बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना प्रदेश की जनता के लिए गर्व की बात: अनुराग - भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के झंडुत्ता में आयोजित अभिनंदन समारोह में केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने जनता को संबोधित किया. इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के 72 लाख लोगों के लिए गर्व और सम्मान की बात है कि जगत प्रकाश नड्डा उस पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं, जो विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में सत्तासीन है.
उन्होंने कहा कि झंडुत्ता के लोगों के लिए गर्व की बात है कि यहां का धरती पुत्र विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना है. यह सब उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है. झंडुत्ता के समग्र विकास को प्राथमिकता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए झंडुत्ता विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में प्रदेश के 2 सबसे लंबे पुल निर्माणधिन है.
इस अवसर पर घुमारवीं विधायक राजेंद्र गर्ग, सदर विधायक सुभाष ठाकुर, पूर्व मंत्री रिखी राम कौंडल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल और जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान भी इस मौके पर मौजूद रहे.