हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ADC तोरुल रवीश की अध्यक्षता में पोषण अभियान के तहत आयोजित - उपायुक्त तोरुल रवीश

पोषण माह के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा लिया था. इस दौरान सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने किए गए कार्यों की सराहना की.

पोषण अभियान वेबीनार
पोषण अभियान वेबीनार

By

Published : Oct 1, 2020, 11:49 AM IST

बिलासपुर: उपायुक्त तोरुल रवीश की अध्यक्षता में पोषण अभियान के तहत पोषण माह के दौरान ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया.

पोषण माह के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों का ब्यौरा लिया था. इस दौरान सुपरवाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिका, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं ने किए गए कार्यों की सराहना की.

ऑनलाइन वेबीनार में जिला चिकित्सा कार्यालय में डॉ. अभिनव गौतम से कुपोषित बच्चों के प्रबंधन के बारे में चर्चा की. कृषि विज्ञान केन्द्र से डॉ. सीमा साह ने वेबीनार में नुटरी गार्डन से संबंधित विभिन्न जानकारियां साझा की.

आयुर्वेद से डॉ. बबिता ने शुरुआती एक हजार दिनों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि पहले एक हजार दिनों में तेजी से बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास होता है. इसमें गर्भावस्था की अवधि से लेकर बच्चे के जन्म से दो साल तक की उम्र की अवधि शामिल है. इस दौरान बेहतर स्वास्थ्य, पर्याप्त पोषण, प्यार भरा व तनाव मुक्त माहौल और सही देखभाल बच्चों के पूर्ण विकास में सहयोगी होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details