हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पानी को तरसे नैना देवी विस क्षेत्र के लोग, 1 साल से झेल रहे पानी की किल्लत - Bilaspur latest news

बिलासपुर जिला की नैनादेवी विधासभा क्षेत्र से लगती खड़खड़ी व नकराना पंचायत में बीते एक साल से पानी की कमी के चलते स्थानीय ग्रामीणों को 4 से 5 किलोमीटर दूर पैदल चलकर गोविंद सागर झील से पानी भरना पड़ता है, जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष है. जल शक्ति विभाग बिलासपुर के अधिशासी अभियंता अरविंद वर्मा का कहना है कि जल्द ही जल जीवन मिशन के तहत 3 करोड़ रुपये की पेयजल योजना को स्वीकृति दी जाएगी, जिसे जल्द पूरा करने के बाद लोगों तक पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा.

Water problem in the area of Naina Devi
फोटो

By

Published : Mar 31, 2021, 6:57 PM IST

बिलासपुरःहिमाचल प्रदेश में गर्मियों की दस्तक के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की किल्लत की समस्याएं सामने आना शुरू हो गई है. बात करें बिलासपुर जिला की नैनादेवी विधासभा क्षेत्र से लगती खड़खड़ी व नकराना पंचायत में बीते एक साल से पानी की कमी के चलते स्थानीय ग्रामीणों को 4 से 5 किलोमीटर दूर पैदल चलकर गोविंद सागर झील से पानी भरना पड़ता है, जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा रोष है और वह प्रदेश सरकार से पीने का पानी मुहैया करवाने की अपील कर रहे है.

गौरतलब है कि यह पंचायतें भाखड़ा एरिया से लगती पंचायतें को पानी की किल्लत के चलते ना तो परिवार के सदस्यों और ना पालतू पशुओं को पीने का पानी मुहैया हो पाता है. वहीं, स्थानीय ग्रमीणों की माने बीते एक साल से पानी की किल्लत से उन्हें जूझना पड़ रहा है और प्राकृतिक स्रोत सूख जाने के चलते अब पानी लेने के लिए झील तक जाना पड़ता है. वहीं अब धीरे धीरे झील का पानी भी सूखने लगा है, जिससे पानी की कमी को लेकर ग्रामीणों को चिंता सताने लगी है.

वीडियो

3 करोड़ रुपये की पेयजल योजना को मिली स्वीकृति

वहीं, इस समस्या के बावत जल शक्ति विभाग बिलासपुर के अधिशासी अभियंता अरविंद वर्मा का कहना है कि गर्मी के मौसम में प्राकृतिक जल स्रोत सूखने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. इसके लिए जल्द ही जल जीवन मिशन के तहत 3 करोड़ रुपये की पेयजल योजना को स्वीकृति दी जाएगी, जिसे जल्द पूरा कर नकराना व आस पास की आबादी के लोगों तक पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाएगा.

ये भी पढे़ं-सत्ता का सेमीफाइनल: दाव पर साख, क्या नए नगर निगम फतह कर पाएगी जयराम सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details