बिलासपुर: शहर में कड़कड़ाती ठंड के बीच मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हो रहा है. नगर के 11 वॉर्डों में सुबह से लोग मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं. युवाओं के साथ बुजुर्ग भी भारी ठंड के बीच सुबह मतदान करने के लिए पहुंचे.
नगर के वॉर्ड नंबर-8 की बात करें तो यहां पर लोग सबसे अधिक वोट करने के लिए पहुंच रहे हैं.11 वॉर्डों के मुताबिक वॉर्ड नंबर आठ में अधिक भीड़ देखने को मिल रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद बिलासपुर में 9423 वोटर हैं, जिनमें 4703 पुरूष व 4720 महिला वोटर हैं.
वॉर्ड नंबर-एक में कुल 586 वोटर हैं, जिनमें 292 पुरूष व 294 महिलाएं, वॉर्ड नंबर दो में 882 वोटर हैं जिनमें 417 पुरूष व 465 महिलाएं, वॉर्ड नंबर-3 में 803 मतदाता हैं, जिनमें 392 पुरूष व 411 महिलाएं, वॉर्ड नंबर-4 में 727 मतदाता हैं, जिसमें 364 पुरूष व 363 महिलाएं मतदाता हैं.