हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

15 अक्टूबर तक चलेगा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम, डीसी बिलासपुर ने वोटर्स से की ये अपील

बिलासपुर में उपायुक्त बिलासपुर ने भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा चलाए जा रहे मतदाता सत्यापन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लोगों से सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की.

डीसी बिलासपुर

By

Published : Sep 13, 2019, 10:38 AM IST

बिलासपुर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश्वर गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान वोटर हेल्पलाइन मोबाइल ऐप NVSP Portal, लोकमित्र केन्द्र पर अपनी जानकारी को सत्यापित कर सकते हैं.


उपायुक्त ने बताया कि अगर मतदाता सूची में कोई गलती हो तो उसे ठीक करवाने के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, भारतीय पासपोर्ट, बैंक पास बुक, पैन कार्ड, राशन कार्ड, बिजली और गैस के बिल में से किसी एक दस्तावेज को अपलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- हिमाचल में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने पर ये बोले सीएम जयराम


राजेश्वर गोयल ने बताया कि सभी बूथ लेवल अधिकारी 1 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक अपने-अपने मतदान केन्द्र के अन्तर्गत घर-घर जाकर सभी मतदाताओं की प्रविष्टियों को बीएलओ-मोबाइल ऐप के माध्यम से सत्यापित करेंगे. उपायुक्त बिलासपुर ने जिला के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदाता सूची में विद्यमान अपना विवरण जैसे फोटो, पता व जन्म तिथि की शुद्धि बारे में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के तहत सुविधाओं का लाभ उठाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details