बिलासपुर: विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति इकाई ने मंगलवार को सर्किट हाउस में एक कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान सरहदों पर तैनात सैनिकों के लिए राखियां बनाकर डाक से करगिल और लेह-लद्दाख भेजी गईं.
परिषद के जिला अध्यक्ष तुषार डोगरा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र लोकल फॉर वोकल का विशेष ध्यान रखा गया है. इसी को लेकर स्वदेशी राखियां बनाई गई. इसमें परिषद की महिलाओं की विशेष भूमिका रही है.
उन्होंने बताया कि यह राखियां शहर के बाजार में भी बेची जाएंगी, ताकि इससे लोकल फॉर वोकल का नारा लोगों तक पहुंचे. उन्होंने बताया कि चीन समान का का विश्व हिंदू परिषद बहिष्कार करती है. उन्होंने कहा कि
उन्होंने बताया बाहरी कोई मेटेरियल नहीं उपयोग किया गया. इन राखियों में सारा सामान प्रदेश का ही लगाकर उन्हें बनाया गया है.