बिलासपुर: जिला बिलासपुर में मत्स्य मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बुधवार को मत्स्य विभाग की दो दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया. नगर के लेक व्यू कैफे में आयोजित इस कार्यशाला में पहुंचे वीरेंद्र कंवर ने मार्केटिंग सोसाइटी की वेब साईट का भी लोकापर्ण किया.
बता दें कि बुधवार को आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य मत्स्य पालन में नवीनतम उन्नति, तकनीकी एवं उद्यमिता है. इस अवसर पर मंत्री ने एक्वाकल्चर, फिशिंग एंड मार्केटिंग सोसाइटी की सीएमएस में तैयार की गई वेब साईट का भी लोकापर्ण किया.
इसी के साथ पड़ोसी राज्य से आए मत्स्य निदेशकों ने अपनी प्रेजेंटेशन के माध्यम से उनके क्षेत्र में अपनाई जा रही नवीनतम तकनीक को भी कार्यशाला में सांझा किया. वहीं, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के वैज्ञानिकों द्वारा भी मत्स्य पालन के क्षेत्र में नई विकसित की जा रही तकनीकों उनके संचालन और परिणामों पर भी किसानों से चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें: नहीं बाज आ रहे नशा तस्कर, बिलासपुर में 21.14 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक गिरफ्तार
कार्यकम में अंत में मत्स्य पालन के क्षेत्र में प्रदेश में सर्वोत्तम रहने वाले मत्स्य किसानों को सर्वोत्तम कार्प हैचरी, उच्चतम कार्प मत्स्य उत्पादकता और उच्चतम कार्प मत्स्य उत्पादन की श्रेणी में पुरस्कार भी वितरित किए गए. इस मौके पर सदर विधायक सुभाष ठाकुर सहित मत्स्य विभाग के अधिकारी और प्रदेश भर से आए विशेषज्ञ मौजूद रहे.