हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बच्ची की बेरहमी से पिटाई करता रहा होमगार्ड, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - वायरल वीडियो

सोशल मीडिया में बच्ची की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक होमगार्ड मासूम की बेरहमी से पिटाई कर रहा है.

डिजाइन फोटो.

By

Published : Jun 7, 2019, 10:59 AM IST

बिलासपुर: हिमाचल के प्रसिद्ध शक्तिपीठ नैनादेवी मंदिर के पास होमगार्ड के जवान द्वारा छोटी बच्ची की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि होमगार्ड जवान डंडे से बच्ची की बेहरमी से पिटाई कर रहा है.

वायरल वीडियो.

इस दौरान मासूम बच्ची होमगार्ड से छोड़ देने की लगातार गुहार लगा रही है, लेकिन निर्दयी होमगार्ड पर मासूम की गुहार को कोई फर्क नहीं पड़ा. अब इससे सवाल ये भी उठता है कि जिन्हें जनता की सेवा के लिए रखा जाता है, अगर वो ही ऐसे काम करने लग जाए तो लोगों का प्रशासन से विश्वास उठ जाएगा.

ये भी पढ़ें: जंगलों में आगजनी की घटनाएं रोकने के लिए वन मंडल की अनूठी पहल, सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम

हैरानी वाली बात तो ये है कि वीडियो में और लोग भी दिख रहे हैं, लेकिन आसपास मौजूद लोगों में से कोई भी बच्ची को बचाने के लिए आगे नहीं आया. यहां तक कि लोग बच्ची की बेरहमी से पिटाई का वीडियो बनाते रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details