बिलासपुर: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन कंपनी द्वारा 800 मेगा वॉट की एक जल विद्युत परियोजना बिलासपुर में स्थापित और संचालित की गई है. इस प्रोजेक्ट की रिहायशी कॉलोनी के नजदीक जमथल गांव में बनाई गई है. एनटीपीसी ने मल निकासी के लिए गांव के बिल्कुल नजदीक एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया है, जिसे लेकर ग्रामीणों को परेशानियां झेलनी पड़ रही है.
ग्रामीणों का आरोप है कि एनटीपीसी द्वारा इस प्लांट का रख रखाव सही तरीके से नहीं किया जाता है. इस प्लांट को खुला रखा गया है, जिसके चलते पूरे गांव में बदबू फैल रही है और ऐसे में गांव वालों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. वहीं, पर्यावरण की दृष्टि से भी गांव के जल स्त्रोतों को काफी नुकसान हो रहा है.