बिलासपुर: जिला के ब्रह्मपुखर, जुखाला और नम्होल में इन दिनों स्थानीय लोग सड़कों और खेतों में घूम रहे आवारा पशुओं से बहुत तंग हैं. आवारा पशुओं की वजह से कई सड़क हादसे भी हो चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि आवारा पशु कई बार ग्रामीणों को जख्मी भी कर चुके हैं. आवारा पशु खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन को कई बार जानकारी दी गई है पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
बेसहारा पशुओं से आए दिन हो रहे हादसे, तंग ग्रामीणों ने लगाई मदद की गुहार
बेसहारा पशुओं की वजह से ब्रह्मपुखर, जुखाला और नम्होल के लोग परेशान. किसानों की फसलों को पहुंच रहा नुकसान. लंबे अरसे से ग्रामीण कर रहे गौशाला की मांग.
बेसहारा पशु
किसानों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय वोट मांगने आए जनता के प्रतिनिधियों ने आवारा पशुओं के लिए गौशाला खोलने का वादा किया था पर अभी तक इलाके में कोई गौशाला नहीं खोली गई है. प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन के रवैये से तंग आकर किसानों ने आगामी दिनों में सड़कों पर उतकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है.