बिलासपुर: लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने नयनादेवी क्षेत्र के तहत नम्होल सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा जेपी नड्डा एनडीआरएफ टीम को ₹300 करोड़ मिलने की बात कर रहे हैं, लेकिन इसमें 250 करोड़ की किस्त तो वैसे भी प्रदेश को मिलनी ही थी. हर साल चालु वित्त वर्ष में हर राज्य को यह राशि दी जाती है. वहीं, केंद्र ने छोटी-छोटी मदद के तौर पर यही राशि प्रदान कर दी, लेकिन जिस तरह की आपदा प्रदेश में आई है, उसके हिसाब से यह ऊंट के मुंह में जीरे के सम्मान है.
बिलासपुर दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य ने कहा आपदा की इस खड़ी में राजनीति नहीं करनी चाहिए. हमें दलगत राजनीति से उठकर प्रदेश के प्रभावित लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा राज्य सरकार और प्रशासन मिलकर लोगों को आपदा से बाहर निकालने के प्रयास कर रहे हैं. केंद्र से भी सहयोग मांगा है. करीब 10 हजार करोड़ का नुकसान प्रदेश में महज इन्फ्रास्ट्रक्चर में ही हुआ है.