हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में अंडर-16 विजय मर्चेंट मैच शुरू, दिल्ली-हिमाचल की टीम लगा रही छक्के चौके - विजय मर्चेंट मैच लुहनु क्रिकेट मैदान

बिलासपुर के लुहनु क्रिकेट मैदान में तीन दिवसीय विजय मर्चेंट मैच शुरू हो गए है. इसमें अंडर-16 का पहला मैच दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की टीमों के बीच हुआ.

Vijay Merchant Under 16 match

By

Published : Oct 18, 2019, 2:29 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 2:47 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के लुहनु क्रिकेट मैदान में तीन दिवसीय विजय मर्चेंट मैच शुरू हो गए है. इसमें अंडर-16 का पहला मैच दिल्ली और हिमाचल प्रदेश की टीमों के बीच हुआ.

एचपीसीए बिलासपुर आयोजन सचिव आरके रघु ने बताया कि पहले दिन के खेल में अंत तक दिल्ली ने पांच विकेट के नुकसान पर 339 रनों का भारी भरकम स्कोर खड़ा कर दिया. सुबह करीब 8 बजे से टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया.

पहले दिन 93 ओवरों का सामना करने के बाद दिल्ली की ओर से यश ने 72, काव्या गुप्ता नद 126 नाबाद, आदित्य चौधरी 66 नाबाद रन बनाए. वही, हिमाचल की ओर से चिराग शर्मा ने तीन व अक्षित और विनय कुमार ने एक विकेट हासिल किए. आरके रघु ने बताया कि मैच में बीसीसीसाई की ओर से रवि शंकर, निखिल मैनन, राकेश बक्शी और सुनील जंबाल स्कोरर की भूमिका निभा रहे हैं. इसी मैदान पर हिमाचल की टीम 23 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक चंडीगढ़ और 6 नवंबर से 8 नवंबर तक जेएंडके के खिलाफ खेलेगी. बता दें कि ये मैदान हिमाचल का होमग्राउंड हैं.

वीडियो

ये भी पढ़ें: देवभूमि का लाल देश सेवा करते हुए हुआ शहीद, अरुणाचल में हार्ट अटैक से मौत

Last Updated : Oct 18, 2019, 2:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details