हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं में मनाया गया विजय दिवस, वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - घुमारवी में विजय दिवस मनाने की खबर

मुख्य अतिथि राजेश धर्माणी ने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर जंग में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. राजेश धर्माणी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश को सुरक्षित रखने के लिए हमारी सेना का बहुत बड़ा योगदान है. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ था कि जंग से बांग्लादेश के रूप में एक नये देश का जन्म हुआ.

vijay diwas celebrated in ghumarwin news, घुमारवीं में मनाया गया विजय दिवस न्यूज
घुमारवीं में मनाया गया विजय दिवस

By

Published : Dec 16, 2019, 4:48 PM IST

बिलासपुर: ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घुमारवीं ने 1971 में आज ही के दिन पाकिस्तान पर हासिल की गई जीत की खुशी में शहीद पार्क घुमारवीं में विजय दिवस मनाया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश धर्माणी ने सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर 1971 के युद्ध में में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राजेश धर्माणी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश को सुरक्षित रखने के लिए हमारी सेना का बहुत बड़ा योगदान है. जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ था कि जंग से बांग्लादेश के रूप में एक नये देश का जन्म हुआ. उन्होंने कहा कि यह सब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कारण ही संभव हो पाया था. जिस कारण इंदिरा गांधी को दुनिया आयरन लेडी के रूप में याद करती है.

वीडियो.

इस अवसर पर 1971 की जंग में योगदान देने वाले डंडू राम, निक्का राम, शेर सिंह, वीरी सिंह, कांशीराम, उधम सिंह, चम्बेल सिंह व वीर नारी नारायणी देवी व रत्नी देवी को सम्मानित किया.

ये भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस : भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर दोषी करार, सजा पर फैसला 19 को

ABOUT THE AUTHOR

...view details