हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वायरल वीडियो को लेकर नायब तहसीलदार बिलासपुर का बयान- दुकानदार नहीं कर रहा था नियमों का पालन - bilaspur news

पिछले दिनों बिलासपुर सदर नायब तहसीलदार हरि सिंह का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में अधिकारी दुकानदार को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कड़ी हिदायत देते हुए औ बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. इसे लेकर सोमवार को नायब तहसीलदार ने मीडिया में बयान जारी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का कड़ा विरोध किया है.

Viral video on social media
बिलासपुर सदर नायब तहसीलदार हरि सिंह ने प्रैस में जारी किया बयान.

By

Published : Apr 27, 2020, 11:40 PM IST

Updated : May 1, 2020, 3:29 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर सदर नायब तहसीलदार हरि सिंह ने प्रेस को बयान जारी करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने बताया कि उक्त दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा रहा था. दुकानदार को इस बारे में लगातार 3-4 दिन से बोला जा रहा था, लेकिन दुकानदार बिल्कुल भी सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा रहा है. इसके चलते प्रशासन ने सख्त रूप अपनाते हुए दुकानदार को कड़ी हिदायत दी है.

वीडियो.

हरि सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन जनता के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है. उन्होंने बिलासपुर की जनता व दुकानदारों से आग्रह किया है कि अपनी दुकानों में सामान बेचने से पहले सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें, जिससे अन्य लोग भी सुरक्षित रहें.

क्या है मामला

पिछले दिनों सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर नायाब तहसीलदार की वीडियो अपलोड की गई थी, जिसमें अधिकारी दुकानदार को सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कड़ी हिदायत देता हुआ पाया गया है. उक्त वीडियो में दुकानदार और अधिकारी की बहस भी बताई गई है, जिस आधार पर यह वीडियो वायरल हुई है.

Last Updated : May 1, 2020, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details