बिलासपुर:राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़ मनाली पर एक चलती हुई गाड़ी में आग लग गई, जिसमें 4 लोग सवार थे. कार सवार लोगों ने उतरकर अपनी जान बचाई. यह चारों लोग सुंदरनगर के रहने वाले हैं.
जानकारी के अनुसार सभी नैना देवी माता के दर्शनों के लिए जा रहे थे. तभी जामली और छड़ोल के पास पहुंचने पर गाड़ी से अचानक धुआं निकलने लगा. वहीं, गाड़ी के अगले हिस्से को खोलने पर गाड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.