बिलासपुर:जुखाला के जब्बल पुल में शनिवार रात एक ठेके के सेल्समैन के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की और ठेके को लुटने का प्रयास किया. 44 वर्षीय सेल्समैन गौतम ने कहा कि वह रात को करीब 12:30 बजे ठेके से बाहर निकला. इस दौरान दो लोगों ने उस पर हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट करके उसे पक्कड़ लिया. हमलावर के साथ दो अन्य लोगों ने ठेके के अंदर घुस कर गल्ले से पैसे निकाले और ठेके से करीब 20 शराब की पेटियां बाहर निकाल ली.
वहीं, लोगों ने काउंटर पर लगी 16 बोतलें शराब की बोरी में भर ली. अज्ञात लोगों ने सारी शराब ठेके के साथ एक ढ़ाबे पर रखी. इस दौरान एक ट्रक चालाक सीमेंट उद्योग बाग्गा की तरफ से आया और उसने सेल्समैन को आवाज लगाई. आवाज सुनकर हमलावर घबरा गए और मौके से फरार हो गए. इसके बाद सेल्समैन ने पुलिस चौकी नम्होल में हमले की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इतने में हमलावर वहां से भाग चुके थे. हमलावर ठेके से उठाई शराब को छोड़ गए थे.