बिलासपुर:सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण 63.1 किलोमीटर रेलवे लाइन भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन के पहले चरण में भानुपल्ली से धरोट तक 20 किलोमीटर लंबा ट्रैक का कार्य 31 मार्च 2023 तक पूरा किया जाएगा. यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण खेल व युवा मामले मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज बिलासपुर में दिशा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भानुपल्ली-बिलासपुर-बैरी रेललाइन के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य मार्च 2025 रखा है. बैठक के दौरान उन्होंने निर्माणाधीन किरतपुर नेर चौक फोरलेन और शिमला मटौर फोरलेन वेबसाइट एमेनिटीज की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि शिमला मटौर फोरलेन बनने से शालाघाट से नौणी चौक के बीच की दूरी 48 किलोमीटर से घटकर 31 किलोमीटर रह जाएगी और 2 घंटे का सफर लगभग 45 मिनट में पूरा होगा.
बैठक में फोरलेन निर्माण के कारण संपर्क मार्गों के बदहाल स्थिति थी पर चर्चा की गई और सभी संपर्क मार्गों को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए. इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए क्या सभी फोर लाइन सड़कों के विवादों को सुलझाने के लिए एक शिकायत निवारण सेल का निर्माण किया जाए ताकि समय पर सभी शिकायतों का निपटान किया जा सके.