हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बागी-बिनौला में मिला अज्ञात शव, मृतक की पहचान में पुलिस नें मांगी जनता से मदद - जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम

नगर से करीब दस किलोमीटर दूर घागस के समीप बिनौला गांव में थाना सदर पुलिस को एक अज्ञात शव बरामद हुआ है. थाना प्रभारी सदर यशवंत ठाकुर ने बताया कि यह शव बंद पड़े ढाबे में मिला है. शव की उम्र करीब 50 से 55 वर्ष के आसपास है.

Unidentified dead body
अज्ञात शव

By

Published : Feb 2, 2021, 7:13 PM IST

बिलासपुरः नगर से करीब दस किलोमीटर दूर घागस के समीप बिनौला गांव में थाना सदर पुलिस को एक अज्ञात शव बरामद हुआ है. इस बात की सूचना पुलिस को मंगलवार को मिली. मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सदर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया है. जिला अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.

थाना प्रभारी ने दी जानकारी

थाना प्रभारी सदर यशवंत ठाकुर ने बताया कि यह शव बंद पड़े ढाबे में मिला है. शव की उम्र करीब 50 से 55 वर्ष के आसपास है. इसकी ऊंचाई 5 फुट 5 इंच तथा लंबा चेहरा और आंखे काली जबकि बाल काले व सफेद हैं. उन्होंने बताया कि मृतक ने नीली पैंट व संतरी रंग की कमीज, काले मोजे पहन रखे हैं. इसके माथे पर तिल है.

पहचान संबंधित सूचना सभी थानों को भेजी

हालांकि सभी थानों को इस व्यक्ति की पहचान संबंधित सूचना भेज दी गई है. फिर भी तय समय के भीतर कोई इसका वारिस या रिश्तेदार नहीं आता है तो नियमानुसार पुलिस इसका अंतिम संस्कार कर देगी.

पुलिस की आम जनता से अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई इस व्यक्ति के बारे में कुछ भी जानता हो तो नजदीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस चौकी में सूचित करें.इस व्यक्ति की शिनाख्त में पुलिस की मदद करें.

ये भी पढ़ें-एचपीयू ICDEOL में दो सत्र के बाद छात्रों को मिलेगा मास्टर ऑफ जर्नलिज्म कोर्स में प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details