हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लखनपुर के पास अनियंत्रित होकर मकान की छत पर गिरा कैंटर, दो की मौत - road accident in bilaspur news

लखनपुर के पास सोमवार सुबह चंडीगढ़ से मंडी की ओर जा रहा एक कैंटर बिलासपुर के पास अनियंत्रित होकर एक मकान की छत पर जा गिरा, जिससे कैंटर में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. डाइवर सहित एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. हादसे से मकान में रह रहे 3 लोगों को भी गंभीर चोटें पहुंची है, जिनमें से एक व्यक्ति को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है

छत पर गिरा कैंटर
छत पर गिरा कैंटर

By

Published : Nov 23, 2020, 12:02 PM IST

बिलासपुर:शहर के साथ लगते लखनपुर के पास सोमवार सुबह तड़के एक बड़ा हादसा पेश आया. चंडीगढ़ से मंडी की ओर जा रहा एक कैंटर बिलासपुर के पास अनियंत्रित होकर एक मकान की छत पर जा गिरा, जिससे कैंटर में बैठे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही डाइवर सहित एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है.

घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल बिलासपुर से तुरंत पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. हादसे से मकान में रह रहे 3 लोगों को भी गंभीर चोटें पहुंची है, जिनमें से एक व्यक्ति को आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटना स्थल का जायजा लिया और घायलों सहित मृतकों को जिला अस्पताल में लाया गया.

अनियंत्रित होकर गिरा कैंटर.

अस्पताल में घायलों का उपचार किया जा रहा है और दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह कैंटर चंडीगढ़ से मंडी की ओर जा रहा था. इस कैंटर में टेंट का सामान था. यह टेंट मंडी में शादी समारोह में लगाने के लिए जा रहे थे. हालांकि अभी तक हादसे के पूरे कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों को कहना है कि डाइवर को नींद का झोंका लगने से यह हादसा हुआ है.

जानकारी मिलने तक मृतकों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया जा रहा था. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है. डीएसपी बिलासपुर संजय शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह तड़के यह दर्दनाक हादसा हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, छानबीन जारी है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details