बिलासपुर: जिला पुलिस की टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मंगलवार शाम के समय सदर थाना के पास लगाए हुए नाके के दौरान पुलिस ने उत्तराखंड के 1 महिला व युवक से 18 लाख रुपये की लागत की हिमालयन वियाग्रा जड़ी बूटी बरामद की है.
यह जड़ी-बूटी कुल्लू से लेकर यह लोग उत्तराखंड जा रहे थे. सदर थाना के पास लगाए हुए नाके के दौरान यह बड़ी कामयाबी पुलिस को हाथ लगी है. जिसमें मौके पर कि दोनों लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम के समय सदर थाना की टीम सदर थाना प्रभारी की अगुवाई में नाका लगाए हुए थे. इस दौरान मनाली की ओर से आ रही एक होंडा सिटी कार को चेकिंग के लिए रोका. इस दौरान पुलिस को देखकर गाड़ी में सवारी युवक व महिला घबरा गए. पुलिस को इन लोगों पर शक हुआ जिस आधार पर इनको चेकिंग के लिए रोका गया. पुलिस ने दोनों लोगों को गाड़ी से नीचे उतारा और गाड़ी की चेकिंग करने लगे.
ऐसे में गाड़ी की सीट के नीचे एक जड़ी बूटियों से भरा बैग मिला. पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल की तो यह जड़ी-बूटी हिमालयन वियाग्रा निकली. बाजार में इसकी कीमत प्रति किलो 20 लाख रुपये बताई जा रही है.