हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में पिता और पुत्र दोनों कोरोना पॉजिटिव, वन विभाग रेस्ट हाउस कुठेड़ा में किए थे क्वारंटाइन

बिलासपुर जिला में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह दोनों 15 जून को दिल्ली से वापस आए थे, जिसके चलते इनको क्वारंटाइन किया गया था. दोनों को कोविड केयर सेंटर चांदपुर में शिफ्ट करने की कवायद स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी थी.

corona positive
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 22, 2020, 10:02 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर जिला में एक ही परिवार के दो सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. पिता और पुत्र दोनों की एक साथ रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला के कुठेड़ा क्षेत्र में वन विभाग के रेस्ट हाउस में इन दोनों को क्वांरटाइन किया गया था, जिसके चलते सोमवार शाम इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

वहीं, यह दोनों 15 जून को दिल्ली से वापस आए थे, जिसके चलते इनको क्वारंटाइन किया गया था. जानकारी मिलने तक दोनों को कोविड केयर सेंटर चांदपुर में शिफ्ट करने की कवायद स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी थी. साथ ही 108 एंबुलेंस जिला अस्पताल से रवाना हो गई.

जिला में अब तक कुल 34 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 23 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. 11 मामले कोरोना एक्टिव चांदपुर कोविड अस्पताल में भर्ती है. साथ ही एक नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक पॉजिटिव व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रकाश दडोच ने जनता से अपील की है कि अपनी ट्रैवल हिस्टी न छुपाए. किसी भी व्यक्ति में हल्का सा भी लक्षण पाया जाता है तो तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दें ताकि संदिग्धता के आधार पर उनका कोविड टेस्ट लिया जा सके. उन्होंने होम क्वारंटाइन के बारे में दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि व्यक्ति को चाहिए कि वे एक हवादार कमरे में रहें, जिसमें कि साथ में शौचालय हो. अगर उसी कमरे में कोई दूसरा परिवार का सदस्य ठहरा हो तो वह आपस में कम से कम एक मीटर की दूरी अवश्य बनाए रखें. घर के भीतर बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बीमारी व्यक्ति दूर रहें.

घर में केवल अपने कमरे तक ही सीमित रहें. किसी भी स्थिति में सामाजिक, धार्मिक, शादी व शोक मनाने इत्यादि जगहों पर न जाएं. उसे हमेशा सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का पालन करना चाहिए. अपने हाथों को हमेशा साबुन, पानी से अच्छी तरह धोएं या एल्कोहल युक्त सेनिटाइजर का उपयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details