बिलासपुर: घुमारवीं के अवधानी घाट राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 पर बोलेरो और स्कूटी की टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार दो युवक रमन और भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई है.
बिलासपुर में बोलेरो और स्कूटी की टक्कर, दो युवक घायल - दो युवक घायल
अवधानी घाट राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 पर बोलेरो और स्कूटी की टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार दो युवक रमन और भूपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई है. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बोलेरो और स्कूटी की टक्कर
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को सिविल अस्पताल घुमारवीं में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों युवकों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर रेफर दिया. स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: मंडी सदर विधायक के समर्थकों का हंगामा, रामस्वरूप शर्मा के सामने लगाए अनिल शर्मा जिंदाबाद के नारे