बिलासपुर: जिला में दो अलग मामलों में पुलिस ने नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जिसके बाद उनहें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है.
बिलासपुर से 562 ग्राम चरस बरामद बिलासपुर की साक्षी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला की सुरक्षा शाखा टीम ने बामटा के पास एक व्यक्ति से 562 ग्राम चरस पकडी हैं. नाकाबंदी के दौरान पैदल जा रहा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया. तलाशी के दौरान व्यक्ति से चरस बरामद की गई. आरोपी की पहचान विनय चौहान निवासी बलंह चांदपुर के रूप में हुई है.
वहीं दूसरा मामला श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है, जहां मजारी रोड के पास गुरुद्वारा मोड़ पर कार को चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान संजीव कुमार निवासी गांव लसेरी की कार से 330 ग्राम भुक्की बरामद का गई है.
ये भी पढ़ें: चंबा में खनन माफिया के खिलाफ प्रशासन ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, मास्टर प्लान के तहत होगी कार्रवाई
पुलिस ने दोनों मामलों में NDPS की धारा 15 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने दोनों नशा तस्करों को न्यायालय में पेश किया है. जहां उन्हें तीन दिन की पुलिस रिमांड मिला है.