बिलासपुर:बिलासपुर जिले के लुहनू खेल परिसर में प्रदेशभर के विशेष दिव्यांग खिलाड़ी आए हुए हैं. मंगलवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज प्रतियोगिता शुरू हुई. जिसका शुभारंभ एडीसी बिलासपुर अनुराग चंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण के साथ किया. युवा सेवा एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जोकि विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
जिला खेल अधिकारी रवि शंकर ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता प्रदेश के दिव्यांग बच्चो खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई हैं. जिसमे 18 साल से 35 साल तक के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में रस्सी कसा, बेडीमेंटन, सॉफ्टबॉल, रेस व अन्य खेले समल्लित की गई हैं.