हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आगाज, प्रदेश भर से 400 खिलाड़ी ले रहे भाग - बिलासपुर में दिव्यांग प्रतिभा खोज प्रतियोगिता

बिलासपुर के लुहनू खेल परिसर में मंगलवार को राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आगाज हुआ. युवा सेवा एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जोकि विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. पढे़ं पूरी खबर...

state level disabled talent search competition
state level disabled talent search competition

By

Published : Dec 13, 2022, 7:53 PM IST

जिला खेल अधिकारी रवि शंकर.

बिलासपुर:बिलासपुर जिले के लुहनू खेल परिसर में प्रदेशभर के विशेष दिव्यांग खिलाड़ी आए हुए हैं. मंगलवार को दो दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज प्रतियोगिता शुरू हुई. जिसका शुभारंभ एडीसी बिलासपुर अनुराग चंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण के साथ किया. युवा सेवा एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 400 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जोकि विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.

जिला खेल अधिकारी रवि शंकर ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे. जानकारी के अनुसार यह प्रतियोगिता प्रदेश के दिव्यांग बच्चो खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई हैं. जिसमे 18 साल से 35 साल तक के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में रस्सी कसा, बेडीमेंटन, सॉफ्टबॉल, रेस व अन्य खेले समल्लित की गई हैं.

चार दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी का चयन किया जाएगा, जिसमे हिमाचल दिव्यांग खिलाड़ियों की एक विशेष टीम का गठन किया जाएगा. इसके बाद यह खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश का विभिन्न खेलों में प्रतिनिधित्व करेंगे.(state level disabled talent search competition).

ये भी पढे़ं:HP New Govt: चौधरी चंद्र कुमार को बनाया गया प्रोटेम स्पीकर

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details