हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: शक्तिपीठ श्री नैना देवी में बीजेपी का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शुरू

शक्तिपीठ श्री नैना देवी में वीरवार से श्री नैना देवी भाजपा का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया. इसका शुभारंभ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने किया. इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश मुख्या प्रवक्ता रणधीर शर्मा मौजूद रहे.

Shri Naina Devi news, श्री नैना देवी न्यूज
फोटो.

By

Published : Mar 4, 2021, 8:48 PM IST

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में वीरवार से श्री नैना देवी भाजपा का दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया. इसका शुभारंभ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने किया. इस मौके पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश मुख्या प्रवक्ता रणधीर शर्मा मौजूद रहे.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रशिक्षण शिविरों का उद्देश्य वर्ष 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत कार्यकर्ताओं में नए रक्त का संचार करना है, ताकि पूरे जोश के साथ कार्यकर्ता विधानसभा चुनावों से पहले लोगों में जाकर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनता जनता तक पहुंचा सके.

उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे हैं उन सब में भाजपा सता पर काबिज होगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा प्रत्येक चुनाव जितने में समर्थ है फिर वह चाहे पश्चिम बंगाल का हो या असम का इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि इन प्रशिक्षण शिविरों में कार्यकर्ताओं का वैचारिक दृष्टि राजनैतिक आर्थिक सामाजिक मुद्दों पर प्रशिक्षण होगा.

प्रदेश के वरिष्ठ कार्यकर्ता कार्यकर्ताओं को पार्टी की गतिविधियों के बारे में जानकारी देंगे ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर सके और कार्यकर्ताओं के माध्यम से लोगों को पार्टी के कार्यक्रमों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो.

ये भी पढ़ें-ब्यास में कूदे युवक को बचाने के लिए जान पर खेल गया झुग्गी में रहने वाला व्यक्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details