घुमारवीं:भराड़ी थाना तहत आने वाले बम्म पंचायत के जोल गलाही गांव से एक हफ्ते पहले लापता हुए 24 वर्षीय अभिनव का शव कुलवाड़ी बलडा के पास सीर खड्ड किनारे मिला. मामले में पुलिस ने क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया. लापता युवक के पिता ने क्षेत्र के 2 युवाओं पर शक जाहिर किया था.आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
साथ लेकर गए थे अभिनव को
जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को जोल गलाही गांव का अभिनव घर से लापता हो गया था. परिजनों ने पहले अपने स्तर पर हर जगह तलाश की,लेकिन उसका कोई पता ना चल सका. परिजनों ने 19 तारीख को भराड़ी थाना में अपने बेटे अभिनव की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. क्षेत्र के 2 युवाओं पर शक जाहिर किया गया,जो उस रात अभिनव को साथ लेकर गए थे. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो वीरवार को दोनों युवकों को थाना बुलाया गया.