पुलिस की कार्रवाई से तस्करों के उड़े होश, चरस और अफीम के साथ 2 गिरफ्तार - चरस और अफीम बरामद
बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं और इनमें पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. ताजा मामले में बरमाणा थाना पुलिस ने दो युवकों को नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया है.
![पुलिस की कार्रवाई से तस्करों के उड़े होश, चरस और अफीम के साथ 2 गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2616829-533-e6dfba81-408d-44cf-8d6d-a8cf838e6163.jpg)
concept
बिलासपुर: जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं और इनमें पुलिस को कामयाबी भी मिल रही है. ताजा मामले में बरमाणा थाना पुलिस ने दो युवकों को नशे के सामान के साथ गिरफ्तार किया है.पुलिस ने आरोपियों से चरस और अफीम बरामद की है.