हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थे ट्रक, RTO ने काटा चालान - Bilaspur news

बिलासपुर आरटीओ ने मंगलवार को बिना विभाग से मिली अनुमति के चल रहे ट्रकों के दस्तावेजों की जांच की. जांच में पाया गया कि कुछ ट्रक बिना आरटीओ विभाग से मिली अनुमति के चल रहे है. वहीं, आरटीओ ने मौके पर ही दो ट्रक के चालान काटे दिए, साथ ही उन्हें 26 जून को आरटीओ कार्यालय में आने के आदेश जारी कर दिए हैं.

Baramana ACC Cement Factory
आरटीओ बिलासपुर विद्या देवी

By

Published : Jun 23, 2020, 6:22 PM IST

बिलासपुर:मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर की गई शिकायत के आधार पर बिलासपुर आरटीओ ने बड़ी कार्रवाई की है. शिकायत के बाद औचक निरीक्षण पर पहुंची आरटीओ ने पाया कि एक विशालकाय मैदान में बिना किसी रजिस्ट्रेशन के ट्रक यहां पर ढुलाई का कार्य कर रहे थे, जिसके चलते आरटीओ ने तुरंत प्रभाव से इन ट्रक मालिकों से दस्तावेजों की सारी जांच पड़ताल की.

जांच में पाया गया कि यहां पर कुछ ट्रक बिना आरटीओ विभाग से मिली अनुमति के चल रहे हैं. वहीं, आरटीओ ने मौके पर ही दो ट्रकों के चालान काटे दिए, साथ ही उन्हें 26 जून को आरटीओ कार्यालय में आने के आदेश जारी कर दिए हैं. आरटीओ बिलासपुर विद्या देवी का कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के माध्यम से उनके पास यह शिकायत पहुंची हुई थी, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई.

वीडियो.

विद्या देवी ने बताया कि मौके पर सभी ट्रक के दस्तावेज देखे गए हैं. अगर किसी ट्रक चालकों के पास दस्तावेज पूरे नहीं थे तो उनको सख्त हिदायत दी गई है कि सारे दस्तावेजी कार्यों को पूरा कर दें और साथ ही इसकी सारी जानकारी संबंधित विभाग को अवश्य दें.

आरटीओ विद्या देवी ने कहा कि किसी भी तरह से कोई लापरवाही बख्शी नहीं जाएगी. अगर कोई भी चालक या परिचालक बिना दस्तावेजों के पाया जाता है तो मौके पर ही कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ये भी पढ़े:सुंदरनगर बहुतकनीकी कॉलेज में चपरासी ने लगाया महिला कर्मचारी पर आरोप, तकनीकी शिक्षा मंत्री से ये की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details