हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत - accident in bilaspur

बिलासपुर के घनीरी में एक तेजरफ्तार ओवरटेक करते ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. ग्राम पंचायत जुखाडी के प्रधान राकेश कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट लाया गया. लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस चौकी जौघों को दी गई.

The speeding truck hit the bike
तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Jan 26, 2021, 7:54 PM IST

बिलासपुरःराष्ट्रीय उच्च मार्ग स्वारघाट पिंजौर पर घनीरी में एक तेजरफ्तार ओवरटेक करते ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार दो बाइक सवार स्वारघाट की तरफ आ रहे थे. जैसे ही घनीरी में पहुंचे सामने से ओवरटेक करते तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक के पीछे बैठा युवक उछल कर पहले ट्रक से टकराया बाद में सड़क पर जा गिरा. जिसके चलते सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

स्थानीय लोगों की मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया

ग्राम पंचायत जुखाडी के प्रधान राकेश कुमार ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वारघाट लाया गया. लेकिन वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पुलिस चौकी जौघों को दी गई. जहां से पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने हर पहलू की जांच करते हुए ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. मृतक की पहचान कर्म चंद पुत्र प्रकाश चंद निवासी गांव जुखाडी डाकघर ग्लोट तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है.

ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस चौकी प्रभारी दलीप सिंह ने करते हुए बताया कि घनीरी में एक ट्रक व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ अस्पताल भेज दिया है. शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें:शिमला में राज्‍य स्‍तरीय गणतंत्र दिवस समारोह, आकर्षण का केंद्र रही सेना की मॉक ड्रिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details