बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर पंजपीरी के पास एक ट्रक खाई में गिर गया. हादसा रात करीब 12 बजे हुआ. राख से भरा ट्रक घनौली से दाडलाघाट जा रहा था कि हाईवे पर तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क से नीचे करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा. बताया जा रहा है कि ट्रक नीचे पंजपीरी-ज्योरीपतन सम्पर्क मार्ग पर जाकर रूक गया.
हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे सीएचसी स्वारघाट की 108 एम्बुलेंस के माध्यम से FRU नालागढ़ ले जाया गया, वहां उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है. ट्रक चालक की पहचान योगराज पुत्र सूरत राम (32 वर्षीय) निवासी गांव कटली तहसील नालागढ़ जिला सोलन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि ट्रक में कोई तकनीकी खराबी आने के कारण कमानी-एक्सेल आदि के टूटने से ट्रक अनियंत्रित होकर तीखे मोड़ से सीधा खाई में जा गिरा.