हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चंडीगढ़-मनाली NH पर भूस्खलन के कारण सड़क से गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत - चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग

चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण एक ट्रक सड़क से 50 फीट नीचे गिर गया. ट्रक के गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई है.

चंडीगढ़-मनाली NH पर भूस्खलन के कारण सड़क से गिरा ट्रक

By

Published : Aug 19, 2019, 2:35 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल में भारी बारिश के चलते चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. वहीं, छड़ोल के पास उच्च मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण एक ट्रक सड़क से 50 फीट नीचे गिर गया. ट्रक के गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसी मार्ग पर एक और ट्रक भूस्खलन के कारण सड़क के बीच फंस गया है.

जिला पुलिस प्रशासन ने रविवार दोपहर को ट्रक चालक का शव कड़ी मशक्कत के बाद नाले से बाहर निकाला. मृतक की पहचान अजेंद्र सिंह निवासी जीरकपुर के रूप में हुई है. मौके पर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस जगह पर कोई और वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है या नहीं.

वीडियो.

उच्च मार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन और पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण जिला प्रशासन को मौके पर पहुंचने के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है. राष्ट्रीय उच्च मार्ग भूस्खलन के कारण दलदल में तब्दील हो गया है. सड़क बंद होने के कारण जिला प्रशासन गोविंद सागर झील से बोट के माध्यम से मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. सड़क पर हुए भूस्खलन को हटाने के लिए जिला प्रशासन ने 6 जेसीबी मशीनें लगाई हैं. जिले में बारिश के कारण अभी भी सड़क पर भूस्खलन जारी है.

एएसपी बिलासपुर भागमल ने बताया कि एक ट्रक के गिरने की सूचना मिली है. ट्रक चालक के शव को बाहर निकाल दिया गया है. उन्होंने बताया कि बारिश के कम होने पर ही नाले में रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया जाएगा तभी सही स्थिति का सही पता चल पाएगा कि और कोई वाहन नाले में फंसा है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details