बिलासपुर: कोरोना वायरस के कारण देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. ऐसे में बाहरी राज्यों से खाद्यान लेकर आ रहे ट्रक चालकों को समय पर अनलोडिंग न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण भी परेशानी झेलना पड़ रही है. पंजाब से चावल आदि सामान लेकर पहुंचे चालकों की गाड़ियां कभी दो तो कभी तीन दिन तक खाली नहीं हो रही है. लाॅकडाउन व कर्फ्यू के कारण इन चालकों को रोटी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है. शहर के बारे में जानकारी नहीं होना भी इसके लिए कारण है.