हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में ट्रकों से नहीं उतर रहा सामान, चालकों के सामने रोटी का संकट - Truck drivers' goods are not unloaded in Bilaspur

बिलासपुर में आवश्यक सामान लेकर आ रहे ट्रक चालकों को माल नहीं उतरने के चलते दो-तीन दिन तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रक चालकों की गुहार है कम से कम रोटी का इंतजाम प्रशासन करा दें.

Truck drivers' goods are not unloaded in Bilaspur
बिलासपुर

By

Published : Apr 17, 2020, 4:01 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस के कारण देश भर में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है. ऐसे में बाहरी राज्यों से खाद्यान लेकर आ रहे ट्रक चालकों को समय पर अनलोडिंग न होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं, पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण भी परेशानी झेलना पड़ रही है. पंजाब से चावल आदि सामान लेकर पहुंचे चालकों की गाड़ियां कभी दो तो कभी तीन दिन तक खाली नहीं हो रही है. लाॅकडाउन व कर्फ्यू के कारण इन चालकों को रोटी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है. शहर के बारे में जानकारी नहीं होना भी इसके लिए कारण है.

वीडियो

नगर के पॉश सेक्टर चंगर को जाने वाले कोर्ट रो पर इन परेशान ट्र चालकों ने अपना दर्द बयान किया. इनकी मांग है कि खाद्य आपूर्ति विभाग को इस दिशा में काम करना चाहिए. जानकारी के मुताबिक रेड क्रॉस सहित अन्य सामाजिक संस्था लोगों की मदद कर रही है. अगर ट्रक चालकों मदद की जाए तो रोटी का संकट समाप्त हो सकता है. वहीं, पुलिस ने चालानी कार्रवाई भी कर दी है जिससे इनकी परेशानियां ओर बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन में तनाव को दूर रखने के लिए योग सीखा रहा यह शख्स, ऑनलाइन ही लग रही क्लास

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details