हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NH-205 चंडीगढ़-मनाली पर पत्थरों की चपेट में आया ट्रक चालक, PGI चण्डीगढ़ रेफर - ट्रक चालक न्यूज

चंडीगढ़-मनाली NH-205 पर छ्डोल के पास पत्थरों की चपेट में आया ट्रक चालक, PGI चण्डीगढ़ किया गया रेफर.

NH-205 चंडीगढ़-मनाली पर पत्थरों की चपेट में आया ट्रक चालक

By

Published : Aug 30, 2019, 3:31 PM IST

बिलासपुर: NH-205 चंडीगढ़-मनाली पर छ्डोल के पास स्लाइडिंग से पत्थरों की चपेट में आने से एक ट्रक चालक बुरी तरह घायल हो गया. ट्रक चालक को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से PGI चण्डीगढ़ रेफर कर दिया गया है. ट्रक चालक की पहचान रामपाल के रूप में हुई है.

ट्रक चालक रामपाल की दाईं टांग और पीठ में फैक्चर की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार सुबह भारी बारिश के दौरान रामपाल अपने ट्रक नम्बर HP62A-6857 को लेकर बिलासपुर से स्वारघाट की तरफ जा रहा था. छ्डोल पहुंचने पर हाईवे पर पत्थर गिरे हुए थे. ट्रक चालक ने ट्रक खड़ा करके सड़क से पत्थरों को हटाने में लगा हुआ था. इतने में ढांक से आचानक पत्थर गिर गया, जिससे वह पत्थरों की चपेट में आ गया और पत्थरों के साथ ही सड़क से नीचे चला गया.

वीडियो.

स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक चालक को मलबे बाहर निकाला और निजी वाहन की सहायता से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे PGI चण्डीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया. बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश से इस स्थान पर स्लाइडिंग होने से काफी तबाही हुई थी और कई वाहन स्लाइडिंग की चपेट में आने से मलबे के साथ खाई में चले गए थे और दो दिन तक NH बंद हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details