बिलासपुर: बरमाणा थाना के अंतर्गत ट्रक यूनियन बरमाणा की पार्किंग मैदान के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शनिवार सुबह पार्किंग स्थल के समीप शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार शव बरमाणा ट्रक यूनियन के एक ट्रक चालक का है. सदर डीएसपी संजय शर्मा का कहना है कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में व्यक्ति की मौत पत्थर पर गिरने से हुई है. व्यक्ति के शव के पास बड़े पत्थर पर खून लगा हुआ था.