हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बरमाणा ट्रक पार्किंग में मिला ट्रक चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस

बरमाणा थाना के अंतर्गत ट्रक यूनियन बरमाणा की पार्किंग मैदान के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. प्रारंभिक जांच के अनुसार व्यक्ति की मौत पत्थर पर गिरने से हुई है. पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Baramana truck parking
बरमाणा ट्रक पार्किंग में मिला ट्रक चालक का शव.

By

Published : Feb 22, 2020, 3:34 PM IST

बिलासपुर: बरमाणा थाना के अंतर्गत ट्रक यूनियन बरमाणा की पार्किंग मैदान के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है. शनिवार सुबह पार्किंग स्थल के समीप शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार शव बरमाणा ट्रक यूनियन के एक ट्रक चालक का है. सदर डीएसपी संजय शर्मा का कहना है कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में व्यक्ति की मौत पत्थर पर गिरने से हुई है. व्यक्ति के शव के पास बड़े पत्थर पर खून लगा हुआ था.

वीडियो रिपोर्ट.

उक्त व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान रतनलाल निवासी गांव मुकडाना रोहल तहसील उम्र 55 साल के रूप में हुई है.

बिलासपुर डीएसपी संजय शर्मा का कहना है कि पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:फोरलेन का मलबा लंकाबेकर निवासियों के लिए बना परेशानी, लोगों ने उपायुक्त कुल्लू को सौंपा ज्ञापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details