बिलासपुर: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भेड़ली नामक स्थान पर मंगलवार को कुल्लू से चंडीगढ़ की तरफ सेब लेकर जा रहा ट्रक सड़क पर पलट गया. इस हादसे में ट्रक चालक बुरी तरह से घायल हो गया है. हालांकि हादसे में कंडक्टर बाल-बाल बच गया है.
घायल ट्रक चालक इसरत खान को पीएचसी स्वारघाट की 108 एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया गया है, जहां पर वह उपचाराधीन है. जानकारी के अनुसार ट्रक चालक अपने ट्रक को कुल्लू से सेब लोड कर चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था.
बता दें कि ट्रक जब बिलासपुर से स्वारघाट की तरफ भेडली स्थान पर उतराई में आ रहा था तो ट्रक ने ब्रेक छोड़ दी. ट्रक चालक ने सुझबुझ से ट्रक को ढांक से टकरा दिया, जिससे ट्रक सड़क पर पलट गया. अगर ट्रक ढांक से न टकराता तो दूसरी तरफ गहरी खाई थी, जिसमें बड़ा हादसा हो सकता था.
आपातकालीन सेवा 108 एंबुलेंस पर सूचना मिलने के बाद प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल चालक को प्राथमिक उपचार देने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.
ये भी पढ़ें:ऑफसेट की बाध्यता खत्म, लीज पर ले सकेंगे सैन्य हथियार