बिलासपुर: नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 205 मुकाम धारकांशी के पास टाइलों से भरा एक ट्राला सड़क के बीच में पलट गया. हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. चालक को नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
बिलासपुर में सड़क पर पलटा ट्राला, चालक की हालत गंभीर - Nalagarh Hospital
नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाईवे 205 मुकाम धारकांशी के पास टाइलों से भरा एक ट्राला सड़क के बीच में पलट गया
अचानक सड़क पर पलट गया ट्राला, चालक की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार टाइल्स से भरे ट्राले को दिनेश कुमार सुपुत्र मई राम उम्र 22 साल गांव- नोखा मंडी, जिला-बीकानेर, राजस्थान चला रहा था. तभी अचानक ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया. गनीमत ये रही की उस समय कोई गाड़ी ट्राले की चपेट में नहीं आई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.