हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

परिवहन विभाग ने 21 वॉल्वो बसों का किया चालान, वसूला तीन लाख 24 हजार का जुर्माना - himachal news

हिमाचल के प्रवेश द्वार स्वारघाट में परिवहन विभाग ने रविवार रात पाबंदी के बावजूद हिमाचल में प्रवेश कर रही बाहरी राज्यों की एसी वॉल्वो बस आपरेटरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. प्रदेश में नॉन एसी बसों के आने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन एसी वॉल्वो बसों के आने पर हिमाचल में पाबंदी है.

एसी वोल्वो बसों
एसी वोल्वो बसों

By

Published : Jan 4, 2021, 9:14 AM IST

बिलासपुर:हिमाचल के प्रवेश द्वारा स्वारघाट में परिवहन विभाग ने रविवार रात पाबंदी के बावजूद हिमाचल में प्रवेश कर रही बाहरी राज्यों के एसी वॉल्वो बस आपरेटरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. देर रात आरटीओ बैरियर स्वारघाट की प्रभारी विद्या देवी की अगवाई में टीम ने 21 एसी वॉल्वो बसों का चालान कर तीन लाख 24 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूल किए हैं. साथ ही एक एसी वॉल्वो बस को इम्पाउंड किया है.

एसी बसों के आने-जाने पर पाबंदी

परिवहन विभाग की इस कार्रवाई से बाहरी राज्यों के एसी वॉल्वो बस मालिकों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि प्रदेश में नॉन एसी बसों के आने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन कोविड-19 के खतरे के चलते प्रदेश सरकार ने एसी बसों के आने-जाने पर पाबंदी लगा रखी है. इसके बावजूद एसी वोल्वो बस आपरेटर ऑनलाइन नॉन एसी बस का टैक्स कटवा कर अवैध रूप से हिमाचल पहुंच रहे हैं.

नॉन एसी का टैक्स कटवा कर आ रही बसें

इससे सरकार को रोजाना लाखों का चूना लग रहा है. वहीं, कोरोना नियमों का भी उल्लंघन हो रहा है. जानकारी के अनुसार निजी एसी वॉल्वो बस मालिक हिमाचल का एंट्री टैक्स जाली रूप से नॉन एसी का कटवा कर एसी बसों को हिमाचल के लिए भेज रहे हैं जबकि उनकी बसें एसी वॉल्वो हैं. एसी वॉल्वो बसों का हिमाचल एंट्री टैक्स पांच हजार बनता है, जबकि नॉन एसी का एंट्री टैक्स कम बनता है.

चोरी रास्तों से पहुंच रहे हिमाचल

नॉन एसी वॉल्वो का टैक्स कटवाकर एसी बसें चोरी रास्तों से हिमाचल भेजी जा रही हैं. इससे सरकार को रोजाना लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है. सरकार को चाहिए कि अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी निजी एसी वॉल्वो बसों के आने से पाबंदी हटा दी जाए. इससे सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी होगी और अवैध परिवहन पर भी लगाम लगेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details