बिलासपुरःकोविड केयर सेंटरों में अपनी ड्यूटी देने वाले चिकित्सकों को पहले विशेष ट्रेनिंग दी गई. एमएस की देखरेख में दी गई ट्रेनिंग में चिकित्सकों को कोविड मरीजों का इलाज व अपनी सुरक्षा के बारे में विशेष रूप से बताया गया. चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में रखी गई इस ट्रेनिंग में आयुर्वेदिक चिकित्सक विशेष रूप से मौजूद रहे, जिसमें वीडियो के माध्यम से उन्हें पीपीई किट्स सहित फेस मास्क के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी
गई.
सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार करवाई गई ट्रेनिंग
जानकारी देते हुए बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार यह ट्रेनिंग करवाई जा रही है. कोविड केयर सेंटरों में ड्यूटी देने से पहले चिकित्सकों को अपनी सुरक्षा व मरीज के इलाज को लिए ट्रेनिंग दी जाती है. क्योंकि कोविड केयर सेंटर में फिर चिकित्सक से एक सप्ताह से अधिक समय के लिए अपनी ड्यूटी देनी पड़ती है, जिसके चलते फिर उनसे सिर्फ फोन के माध्यम से ही संपर्क किया जा सकता है.