हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः कोविड केयर सेंटर में ड्यूटी देने वाले डाॅक्टरों को दी गई ट्रेनिंग, एमएस ने दी जानकारी - Bilaspur latest news

बिलासपुर में कोविड केयर सेंटरों में अपनी ड्यूटी देने वाले चिकित्सकों को पहले विशेष ट्रेनिंग दी गई. एमएस की देखरेख में दी गई ट्रेनिंग में चिकित्सकों को कोविड मरीजों का इलाज व अपनी सुरक्षा के बारे में विशेष रूप से बताया गया. बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार यह ट्रेनिंग करवाई जा रही है.

blp
फोटो

By

Published : May 10, 2021, 7:07 PM IST

बिलासपुरःकोविड केयर सेंटरों में अपनी ड्यूटी देने वाले चिकित्सकों को पहले विशेष ट्रेनिंग दी गई. एमएस की देखरेख में दी गई ट्रेनिंग में चिकित्सकों को कोविड मरीजों का इलाज व अपनी सुरक्षा के बारे में विशेष रूप से बताया गया. चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में रखी गई इस ट्रेनिंग में आयुर्वेदिक चिकित्सक विशेष रूप से मौजूद रहे, जिसमें वीडियो के माध्यम से उन्हें पीपीई किट्स सहित फेस मास्क के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी
गई.

सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार करवाई गई ट्रेनिंग

जानकारी देते हुए बिलासपुर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज ने बताया कि सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों के अनुसार यह ट्रेनिंग करवाई जा रही है. कोविड केयर सेंटरों में ड्यूटी देने से पहले चिकित्सकों को अपनी सुरक्षा व मरीज के इलाज को लिए ट्रेनिंग दी जाती है. क्योंकि कोविड केयर सेंटर में फिर चिकित्सक से एक सप्ताह से अधिक समय के लिए अपनी ड्यूटी देनी पड़ती है, जिसके चलते फिर उनसे सिर्फ फोन के माध्यम से ही संपर्क किया जा सकता है.

वीडियो..

इस दौरान फोन के माध्यम से ही चिकित्सक ने अन्य चिकित्सक से कोई भी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकता है. एमएस ने बताया कि कोविड बीमारी से लड़ने के लिए अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी से कार्य कर रहा है. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के साथ लगते आयुर्वेदिक अस्पताल को अब कोविड केयर सेंटर बनाया गया है, जिसमें अब मरीजों को रखना भी शुरू कर दिया जाएगा.

60 बेड का बनाया जा रहा कोविड केयर सेंटर

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिला अस्पताल में भी 60 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है, जिसको लेकर पूरी तैयारियां की जा रही है और जल्द ही यह सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-मदर्स डे: स्वास्थ्यकर्मी सुनीता के जज्बे को सलाम, 5 महीने की गर्भ के साथ कर रही मरीजों की सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details