बिलासपुरः चंडीगढ़-मनाली एनएच पर शनिवार को स्वारघाट के साथ लगते पंजपिरी नामक स्थान पर लगभग 4 किलोमीटर लंबा जाम लगने से यात्रा कर रहे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
जानकारी के अनुसार स्वारघाट के पंजपिरी के पास बीच सड़क पर ट्रक खराब हो जाने से सड़क के दोनों तरफ 3 से 4 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
बता दें कि खासकर बिलासपुर से स्वारघाट के बीच चढ़ाई होने के कारण इस मार्ग पर रोजाना कोई न कोई वाहन खराब हो जाता है और सड़क के दोनों ओर जमा लग जाता है. जिससे काफी बार स्कूल तथा ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को भी काफी समस्या उठानी पड़ती है.
कुछ दिन पहले भी 10 दिनों तक सड़क पर खराब ट्रक खड़ा रहा जिससे हर रोज जाम लगता रहा और चंडीगढ, मनाली जाने वाले यात्रियों को काफी समस्या उठानी पड़ती है.