बिलासपुर: किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बढ़ते ट्रैफिक के दवाब का असर अब शिमला धर्मशाला राष्ट्रीय राजमार्ग 103 पर भी दिखने लगा है. दिवाली और वीकेंड पर बढ़ते यातायात के दबाव के चलते जाम की स्थिति बन गई है, जिससे घुमारवीं शहर की रफ्तार एकदम से थम गई है. भगेड़ से लेकर घुमारवीं तक गाड़ियां रेंगती हुई दिखाई दी. करीब पांच किलोमीटर के इस सफर में भारी जाम की स्थिति बनी हुई है.
फोरलेन के बाद बढ़ा ट्रैफिक:दिवाली के अवसर पर लोग अपने घर जा रहे हैं. लिहाजा चंडीगढ़ से घुमारवीं, हमीरपुर, नादौन, धर्मशाला और पालमपुर की तरफ जाने वाले सभी लोग किरतपुर नेरचैक फोरलेन से होते हुए घुमारवीं शहर में प्रवेश कर रहे हैं. जिससे शहर में यातायात का दबाव एकदम से बढ़ गया है. इसलिए घुमारवीं में शहर से गुजरने वाला यह डबल लेन राष्ट्रीय राजमार्ग 103 फोरलेन के वाहनों के दबाव को नहीं झेल पा रहा है.
घुमारवीं में ट्रैफिक के हाल 2 घंटे में 5 KM का सफर: घुमारवीं शहर में शुक्रवार से ही जाम की स्थिति बनी हुई है. जाम के कारण लोग फंसकर रह गए हैं. दूर तक गाड़ियां ही गाड़ियां दिखाई दे रही हैं. ट्रैफिक का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि भगेड़ से घुमारवीं तक का 5 किलोमीटर का सफर तय करने में भी गाड़ियों को करीब डेढ़ से दो घंटे का समय लग रहा है. घंटों तक गाड़ियों का शोर शहर के लोगों के लिए माहौल परेशानी भरा हो गया है. वहीं, पुलिस प्रशासन भी ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में जुटा रहा. शनिवार को सुबह से ही शुरू हुए इस जाम को दुरुस्त होते-होते पूरा दिन बीत गया. शाम 7 बजे के बाद लोगों को जाम से थोड़ी निजात मिल सकी.
एसएचओ घुमारवीं विपिन चौधरी ने बताया कि शहर में पहली बार इस तरह का ट्रैफिक देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस द्वारा जाम की स्थिति को बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है, लेकिन फेस्टीव सीजन होने के चलते ट्रैफिक एकाएक बहुत ज्यादा बढ़ गया है.
ये भी पढे़ं:डीजीपी संजय कुंडू और कारोबारी विवाद पर बोले सीएम सुक्खू, तथ्यों की जांच होनी चाहिए, कोई भी कानून से ऊपर नहीं