हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कर्फ्यू ढील को लेकर घुमारवीं के व्यापारियों ने जताई आपत्ति, कहा- बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले - Traders of Ghumarwin

सरकार की ओर से 7 घंटे की ढील को लेकर घुमारवीं के व्यापारियों ने निराशा जताई है. व्यापारियों ने कहा कि जब तक बसें नहीं चलती तब तक दुकानों के समय मे बढ़ोतरी करना गलत है.

Traders of Ghumarwin
Traders of Ghumarwin

By

Published : May 9, 2020, 2:57 PM IST

बिलासपुर: कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है. वहीं, लोगों की सहूलियत को देखते हुए सरकार ने कर्फ्यू में ढील दी है, लेकिन सरकार की ओर से 7 घंटे की ढील को लेकर घुमारवीं के व्यापारियों ने निराशा जताई है.

व्यापारी वर्ग सरकार के इस फैसले से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है और इस फैसले पर पुर्नविचार का आग्रह कर रहे हैं. व्यापारियों ने कहा कि एक तरफ प्रदेश में मामले बढ़ रहे हैं और हर दिन कोई न कोई मामला आ ही रहा है, ऐसे में प्रदेश सरकार को चाहिए कि वह अपने इस फैसले पर विचार करें.

वीडियो.

व्यापारियों ने कहा कि जब तक बसें नहीं चलती तब तक दुकानों के समय मे बढ़ोतरी करना गलत है. शहर में भी लोगों की चहलकदमी कम ही देखी जा रही हैं. शहर में अधिकतर जो लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं वह ग्रामीण क्षेत्रों के होते हैं.

जिला के अधिकतर व्यापारी सरकार के फैसले से नाखुश है और पुर्नविचार का आग्रह कर रहे हैं. व्यापारी वर्ग ने कहा कि सरकार को अपने खजाने में बढ़ोतरी की चिंता है.

बता दें कि देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार हो रही वृद्धि के बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लोगों को अब कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 17 हजार 847 है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details