बिलासपुर:शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश में स्वर्ण जयंती सुपर-100 योजना शुरू की गई है. इस योजना के अंतर्गत 10वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों को कोचिंग के लिए पैसा दिया जाएगा. हालांकि निजी स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
विभाग के पास पहुंचे 22 छात्रों के आवेदन
उच्च शिक्षा उप निदेशक राज कुमार शर्मा ने बताया कि यह योजना हाल ही में शुरू की गई है. अगर जिला बिलासपुर की बात करें तो इसके लिए 22 विद्यार्थियों के आवेदन विभाग के पास पहुंच गए हैं. इनमें से 12 विद्यार्थियों को स्वर्ण जयंती सुपर-100 योजना का लाभ मिल गया है. साथ ही अन्य विद्यर्थियों के दस्तावेज का कार्य किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत कोचिंग के लिए 1 लाख रुपये सरकार की ओर से दिए जाएंगे.