हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें @ 9 PM - roads restored in Shimla city

शिमला जिले में (DC shimla orders regarding Corona) दुकानों को खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया है. ढाबे रात 10 बजे तक खुले रहेंगे जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबे सुबह 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुले रखने के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि दवाई की दुकानें पहले की तरह ही खोली व बंद की जाएंगी. पढ़ें, रात 9 बजे तक की हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें...

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की दस बड़ी खबरें.

By

Published : Jan 10, 2022, 9:01 PM IST

Covid-19 Review Meeting Himachal: होम आइसोलेट मरीजों को दी जाएगी मेडिकल किट, CM ने दिए आदेश

कोविड-19 के होम क्वारंटाइन मरीजों के लिए प्रदेश सरकार होम आइसोलेशन किट उपलब्ध करवाएगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक (covid 19 situation in Himachal Pradesh) के दौरान अधिकारियों को होम आइसोलेशन किट तैयार रखने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह गृह संगरोध में रहने वाले कोविड-19 रोगियों को उपलब्ध करवाई जा सके. सीएम ने वर्चुअल माध्यम से राज्य के उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों और चिकित्सा अधिकारियों के साथ यह बैठक की.
COVID RESTRICTIONS IN SHIMLA: सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेंगी दुकानें, बंदिशों को लेकर डीसी ने जारी किए आदेश

शिमला जिले में (DC shimla orders regarding Corona) दुकानों को खोलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक निर्धारित किया गया है. ढाबे रात 10 बजे तक खुले रहेंगे जबकि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबे सुबह 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुले रखने के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि दवाई की दुकानें पहले की तरह ही खोली व बंद की जाएंगी.

हिमाचल में सतर्कता डोज अभियान का आगाज, शिमला सहित इन जिलों में पात्र लोगों को लगी बूस्टर डोज

हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच (corona cases in Himachal) सतर्कता डोज लगना आरंभ हो गया है. यह डोज फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी व बुजुर्गों को (Booster dose campaign in himachal) लगाई जा रही है. राजधानी शिमला के डीडीयू अस्पताल में भी सोमवार को 22 वरिष्ठ नागरिकों ने बूस्टर डोज लगवाई. जिला सिरमौर और जिला मंडी में भी बूस्टर डोज अभियान का आगाज हो गया है.

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व और टिकट आवंटन पर राठौर का बड़ा बयान, सियासी चर्चाएं शुरू

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. हमीरपुर दौरे पर पहुंचे ( Kuldeep Rathore Visit Hamirpur ) कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने आगामी विधानसभा चुनाव (Kuldeep Rathore on Himachal Assembly Election) को लेकर बड़ा बयान दिया है. टिकट आवंटन को लेकर उन्होंने स्पष्ट कहा कि व्यक्ति विशेष की गणेश परिक्रमा कर किसी को टिकट नहीं मिलेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाएगा जो मजबूत होगा.

दिशा की बैठक में सांसद सुरेश कश्यप ने दिए निर्देश, कल्याणकारी योजनाओं को लक्षित वर्गों तक समय पर पहुंचाएं अधिकारी

शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से आग्रह किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लक्षित वर्गों के कल्याण के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के लाभ समय पर पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाए जाएं. सुरेश कश्यप सोमवार को जिला विकास समन्वयक एवं निगरानी समिति 'दिशा' की बैठक की अध्यक्षता (Suresh Kashyap attend Disha meeting) कर रहे थे. सांसद ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उद्देश्य न केवल पात्र वर्गों को लाभान्वित करना है बल्कि उनका सामाजिक-आर्थिक उत्थान सुनिश्चित बनाना भी है. उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि योजनाओं को समयबद्ध पूरा करें ताकि राष्ट्र के बहुमूल्य समय व धन की बचत हो सके.

हिमाचल विधानसभा 2022 को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज, हमीरपुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने भरी हुंकार

हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने (Himachal assembly elections 2022) हैं. ऐसे में प्रदेश में सियासी सरगर्मियां भी बढ़ने लगी हैं. इसी कड़ी में हमीरपुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा सोमवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया (Nationalist Congress Party In Hamirpur) गया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र डोगरा ने आगामी विधानसभा चुनावों में बड़ा राजनीतिक धमाका करने की बात कही है.

बर्फबारी के बाद थमे वाहनों के पहिए, लेकिन छुक-छुक कर फर्राटे से दौड़ रही कालका शिमला टॉय ट्रेन

शिमला में बर्फबारी के बाद सोमवार सुबह से ही ज्यादातर सड़क मार्गों पर आवाजाही बंद है. एक ओर जहां शहर में वाहनों के पहिए थम गए हैं, वहीं ऐतिहासिक धरोहर में शामिल शिमला-कालका रेलवे लाइन पर रेल गाड़ी (Kalka Shimla Toy Train) छुक-छुक करते हुए फर्राटे से दौड़ रही है. शिमला स्टेंशन के स्टेंशन मास्टर जोगेन्द्र सिंह ने बताया की सुबह से ट्रेनों की आवाजाही जारी रही और रेल मार्ग कही भी बंद नहीं है.

Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल के लिए सौगात है बर्फ, पर्यटन से लेकर बागवानी तक को मिलती है संजीवनी

हिमाचल में कुल जीडीपी का 13. 62 फीसदी कृषि सेक्टर का है. इसके अलावा पांच हजार करोड़ रुपये सालाना का कारोबार सेब व स्टोन फ्रूट का है. इन सबको बर्फबारी (Snowfall in Himachal Pradesh) का इंतजार रहता है. हालांकि अभी भविष्य में और बर्फबारी की उम्मीद है, ताकि पौधों (Snowfall benefits apple crop) के चिलिंग आवर्स पूरे हो सकें.

किन्नौर में बर्फबारी से बढ़ी लोगों की दिक्कतें, मंगलवार तक सभी सड़कें बहाल करने की कोशिश: DC

किन्नौर जिले में चार दिनों से लगातार बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में पूरा किन्नौर बर्फ की सफेद चादर से ढक चुका है. वहीं, लगातार हो रही बर्फबारी से लोगों को भी खासी दिक्कतों का (Snowfall in Kinnaur) सामना करना पड़ रहा है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि लोक निर्माण विभाग जिले की सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है और कल शाम तक सभी सम्पर्क मार्ग बहाल करने की कोशिश की जा रही है.

राजधानी शिमला में सभी सड़कें बहाल, ऊपरी क्षेत्रों में भी जल्द होगी वाहनों की आवाजाही: डीसी

शिमला में बर्फबारी के कारण बाधित हुई सभी सड़कों को बहाल कर (roads restored in Shimla city) दिया गया है. वहीं,जिले के ऊपरी इलाकों में सड़क मार्गों को खोलने का काम चला हुआ है. डीसी शिमला ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में मुख्य मार्गों व सम्पर्क मार्गों को यातायात के लिए बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. उन्होंने बताया कि शिमला नगर में सभी मुख्य सड़कों को यातायात तथा आवागमन के लिए सुचारू कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें :सोलन में बारिश बनी आफत: कालका-शिमला एनएच पर गिरी चट्टान, टला बड़ा हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details